भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे परः 73 लाख किसानों से जुड़ने के लिए एक मुट्ठी चावल अभियान शुरू करेंगे
नड्डा पिछले माह भी दौरे पर गए थे, तब कोलकाता में कालीघाट मंदिर में पूजा की थी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिर बंगाल दौरे पर गए हैं। वह शनिवार को पूर्वी बर्धमान जिले से एक मुट्ठी चावल अभियान शुरू करेंगे। इसके जरिए भाजपा राज्य के करीब 73 लाख किसानों से जुड़ेगी। नड्डा दोपहर में एक किसान परिवार के घर खाना खाएंगे। नड्डा सबसे पहले बर्धमान के प्रसिद्ध श्रीराधा गोविंद मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो होगा। साथ ही पार्टी की कोर कमेूटी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिले के जगदानंदपुर गांव में सभा करेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पूरे राज्य में ऐसी चालीस हजार सभाएं करने वाली है। नड्डा आज यानी शनिवार से इसकी शुरुआत करेंगे। नड्डा पिछले महीने भी बंगाल के दौरे पर गए थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया था। इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगा था। इससे बंगाल की सियासत गरमा गई थी। इससे केंद्र-राज्य सरकार के बीच भी तनातनी बढ़ गई थी। इस दौरे के कुछ दिन बाद नड्डा कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे। नड्डा के दौरे पर ममता ने तंज कसा कि कभी गृह मंत्री आते हैं, कभी चड्डा-नड्डा कार्यकर्ताओं से नौटंकी करवाते हैं।
गवर्नर जगदीप धनखड़ राज्य के मसलों पर गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत करने पहुंचे
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज यानी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर रहे हैं। इसके लिए वह शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने बताया था कि यह सामान्य मुलाकात है। वह राज्य के मसलों पर गृह मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। सात जनवरी को धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी बैठक की थी। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।