“बेशक़ीमती ज़ेवरातों से राधा-कृष्ण का विशेष श्रृंगार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना”

कड़े सुरक्षा पहरे में बैंक लॉकर से भगवान के आभूषण मंदिर परिसर में लाए

TLS ग्वालियर:- जन्माष्टमी के पावन मौके पर फूल बाग स्थित गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का सिंधिया राजपरिवार द्वारा भेंट किए गए बेशकीमती जेवरातों से आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रंगार किया गया। सुबह कड़े सुरक्षा पहरे में बैंक लॉकर से भगवान के आभूषण मंदिर परिसर में लाए गए जहां महापौर शोभा सिकरवार सभापति मनोज तोमर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल और निगमायुक्त किशोर करने वालों की मौजूदगी में भगवान के आभूषणों की गिनती हुई जिसके बाद भगवान का श्रृंगार किया गया और प्रथम पूजन महापौर शोभा सिकरवार ने किया जिसके बाद भगवान के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा भी तैयार किया गया है। मंदिर तक वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई है चिड़ियाघर और मोती मस्जिद में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालु आराम से अपने भगवान के दर्शन कर सकें।