ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि मंगलवार दिन में एसीजेएम रवि दिवाकर को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमें कुछ और कागज भी संलग्न हैं, इसकी जानकारी उन्होंने अभी दी है।

ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
ज्ञानवापी मस्जिद, जिसका सर्वे करने का आदेश देने वाले जज को इस्लामिक आजाद मूवमेंट नामक संस्था की ओर से धमकी दी गई है।

7 जून 22। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश देने वाले जज रवि दिवाकर को अब धमकी मिली है। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये धमकी इस्लामिक आजाद मूवमेंट नामक संस्था की ओर से दी गई है। इस संबंध में अब न्यायाधीश रवि दिवाकर ने प्रमुख गृह सचिव को जानकारी दी है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश दिवाकर सिविल सीनियर डिवीजन वाराणसी कोर्ट में कार्यरत हैं।
मामले में कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि मंगलवार दिन में एसीजेएम रवि दिवाकर को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमें कुछ और कागज भी संलग्न हैं, इसकी जानकारी उन्होंने अभी दी है। मामले की जांच डीसीपी वरुणा खुद कर रहे हैं। इस संबंध में और जानकारी पूरी जांच के बाद ही दी जा सकेगी।