अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- ओबामा की छाया से बाहर निकलकर करेंगे काम

मेरा राष्ट्रपति बनना ओबामा का तीसरा कार्यकाल नहीं

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- ओबामा की छाया से बाहर निकलकर करेंगे काम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया को दिए अपने पहले इंटरव्यू में कहा है कि उनका कार्यकाल ओबामा के तीसरे टर्म की तरह नहीं होगा. जो बाइडेन ओबामा प्रशासन के दौरान उप-राष्ट्रपति रह चुके हैं और उनकी कैबिनेट में भी ओबामा सरकार में शामिल रहे कई पुराने चेहरों को जगह दी गई है. एनबीसी न्यूज से बातचीत में जो बाइडेन ने वादा किया है कि वो ओबामा की छाया से बाहर निकलकर काम करेंगे और अगले चार साल ओबामा के तीसरे कार्यकाल की तरह नहीं होंगे. बाइडेन ने कहा कि उनके सामने पहले से काफी अलग चुनौतियां हैं. एक न्यूज चैनल से कहा कि हम ओबामा प्रशासन से बिल्कुल अलग दुनिया का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरा परिदृश्य बदल दिया है. बाइडेन ने कहा कि वो अमेरिका को एकता के सूत्र में बांधना चाहते हैं और उनके प्रशासन में अमेरिका के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए वोट करने वाले रिपब्लिकन की नियुक्ति पर भी वो विचार कर सकते हैं.