भूखे बच्चों के रोने से नाराज मां ने की बेटा-बेटी की हत्या, जलाए शव

पुलिस का कहना है कि बेटा भूखा था और वह मां से खाना मांग रहा था, इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। ऐसे में मां धुरपदा बाई ने उसे भी गला दबाकर मार डाला।बच्चों के भूखे रहने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

भूखे बच्चों के रोने से नाराज मां ने की बेटा-बेटी की हत्या, जलाए शव
दिल दहलाने वाली वारदात के बाद मौके पर कार्रवाई करती महाराष्ट्र पुलिस, इस मामले में अब तक बच्चों के भूखे होने के पीछे क्या वजह थी यह सामने नहीं आ पाया है।

3 जून 22। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के नांदेड जिले के एक गांव में ए​क दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इसमें एक मां ने अपने  दो बच्चों को भूख से बिलखने पर गला दबाकर मार डाला और उनके शवों को खेत में जला दिया। महाराष्‍ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने इस मामले की जानकारी शुक्रवार को दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर बच्‍चों के शवों को जलाया। इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला धुरपदा बाई भोकर तालुका के पांडुरना गांव में रहती है, जहां उसने 31 मई और 1 जून को ये हत्‍याएं कीं थीं। आरोपी महिला ने पहले अपनी नवजात बेटी अनुसूया जो मात्र 4 माह की थी, को गला दबाकर मार डाला। अगले दिन उसने अपने बेटे दत्‍ता की हत्‍या की। पुलिस का कहना है कि बेटा भूखा था और वह मां से खाना मांग रहा था, इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। ऐसे में मां धुरपदा बाई ने उसे भी गला दबाकर मार डाला। बच्चों के भूखे रहने की वजह अभी सामने नहीं आई है।
खेत में जला दिए शव
आरोपी महिला धुरपदा बाई ने बेटी और बेटे के शवों को खेत में जला दिया। इस काम में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजेमोद, दोनों मुखेड तालुका निवासी ने मदद की थी। पुलिस ने इन दोनों को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।