मुख्य आरोपित आशीष पर एक और मामला दर्ज
फरियादी से मित्र के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कराये थे 25 लाख रुपये
ग्वालियर। पड़ाव थाना पुलिस ने हुंडी दलाल आशु उर्फ आशीष गुप्ता व उसके साथी राजुकमार सुहाने के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला मंगलवार को दर्ज किया है। यह प्रकरण व्यापारी सुनील अग्रवाल की लिखित शिकायत पर दर्ज किया है। फरियादी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने व्यापार के लिए 25 लाख रुपये भोपाल के दोस्त के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कराए थे। आशू करोड़ों रुपये की हुंडी कांड में जेल में है।खेड़ापति कालोनी निवासी सुनील पुत्र हरिकृष्ण अग्रवाल ने लिखित शिकायत कर पुलिस को बताया कि हुंडी कारोबार से जुड़े आशू उर्फ आशीष गुप्ता उनकी अच्छी मित्रता थी। वह उस पर भरोसा भी करते थे। अगस्त 2012 में आशू ने बताया कि व्यापार के लिए उसे 25 लाख रुपये की आवश्यकता है। बाजार में उसकी साख थी, इसलिए वह मदद करने के लिए राजी हो गए। आशू ने तीन अगस्त को भोपाल के राजकुमार सुहाने का खाता नंबर देते हुए कहा 25 लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर कर दें। उन्होंने पैसा ट्रांसफर कर दिया। लगभग चार माह बाद आशू के व्यापारियों का करोड़ों रुपये लेकर गायब होने की सूचना मिलने पर आशू से संपर्क करने का प्रयास किया। उसका मोबाइल स्विच्ड आफ मिला। राजकुमार सुहाने से संपर्क करने पर उसने बताया कि आशू तीन-चार दिन बाद ही उनसे 25 लाख रुपये ले गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।