महबूबा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों पर जुल्म का गुजरात मॉडल जोरों पर

पीडीपी के युवा नेता वहीद उर रहमान की गिरफ्तारी पर भड़कीं पूर्व मुख्यमंत्री

महबूबा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों पर जुल्म का गुजरात मॉडल जोरों पर

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के युवा नेता वहीद उर रहमान की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 से मुस्लिमों पर जुल्म करने का गुजरात मॉडल जोरों पर हैं. यह वही नया कश्मीर है, जिसमें वे चाहते हैं कि हम रहें. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से वाहिद की अखंडता, ईमानदारी और चरित्र के लिए जिम्मा ले सकती हूं. अब जल्द से जल्द वहीद की रिहाई सुनिश्चित करना और न्याय देना न्यायपालिका पर है. महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के युवा नेता की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा की तारीफ की थी. एनआईए ने बेबुनियाद आरोपों के आधार पर उन्हें आज गिरफ्तार किया. कोई संदेह नहीं है कि 20 नवंबर को उन्होंने डीडीसी के लिए नामांकन दाखिल किया और अगले दिन उन्हें समन मिल गया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस आदमी (दविंदर सिंह) के साथ वहीद का कोई संबंध नहीं है और उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. यह सब सिर्फ जम्मू और कश्मीर में पीडीपी और अन्य मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को ब्लैकमेल और डराने के लिए किया जा रहा है. अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को बीजेपी देश के हर कोने में भुना रही है, लेकिन कश्मीर की जनता अनुच्छेद-370 को हटाने को लेकर सवाल पूछती है तो उसे सजा दी जाती है. सभी जानते हैं कि किसके इशारे पर देविंदर सिंह ने काम किया.