यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग प्रस्ताव

यह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनको कार्यकाल में ही दूसरी बार महाभियोग का सामना कर पड़ेगा

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग प्रस्ताव

यूएस प्रेसिडेंट यानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 20 जनवरी को चुने गए प्रेसिडेंट जो बाइडेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। अब ट्रम्प अपने पद पर 9 दिन रहने वाले हैं। इस बीच, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने रविवार को ट्रम्प पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की अनुमति दे दी है। ट्रम्प पर आरोप है कि 7 जनवरी को उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काने का काम किया। इसी के चलते संसद (कैपिटल हिल) में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। अखबार द हिल के मुताबिक पेलोसी ने कहा कि हिंसा के मद्देनजर उपराष्ट्रपति माइक पेंस की जिम्मेदारी बनती है कि वे 25वें संशोधन के तहत ट्रम्प को उनके पद से हटाएं। डेमोक्रेट्स को लिखे पत्र में पेलोसी ने कहा कि अगर पेंस को कार्रवाई नहीं करते, उस स्थिति में महाभियोग पर वोटिंग होगी। अमेरिकी इतिहास में ट्रम्प पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जिन पर कार्यकाल में दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।

नेंसी पेलोसी ने कहा- संविधान व लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी है
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने पत्र में लिखा कि हमारे ऊपर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी है, लिहाजा हमें तुरंत एक्शन लेना होगा। राष्ट्रपति से इन दोनों (संविधान और लोकतंत्र) को खतरा है। जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे, राष्ट्रपति द्वारा डेमोक्रेसी को नुकसान पहुंचाने की आशंका बढ़ती जाएगी। वहीं, रिपब्लिकंस ने भी डेमोक्रेट्स को चेतावनी दी है कि वे सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया में कोई तल्खी न दिखाएं। इस प्रोसेस को आराम से होने दें। रिपब्लिकन पार्टी के करीब 100 सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने साफ तौर पर गुरुवार की हिंसक घटनाओं के लिए सीधे तौर पर अपने नेता और राष्ट्रपति ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया। व्हाइट हाउस के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एजुकेशन मिनिस्टर और तमाम मेंबर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस्तीफे दे दिए।