ग्वालियर में जज के बेटे को बीयर बोतल से घायल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
होटल में दरिंदगी
ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में स्थित रेडिसन होटल के फर्जी कैफे में नये साल के जश्न के दौरान जबरन टेबल से उठाने के विवाद में जज के बेटे पर कातिलाना हमला किया गया ।इस हमले में जज के पुत्र यश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए ।उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अविनाश उर्फ बिट्टू सिकरवार और उसके दोस्त पंकज सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है ।दरअसल रतन वर्मा रिटायर्ड जज है उनका बेटा यश वर्मा अपने दोस्त और भाई के साथ सिटी सेंटर के होटल रेडिसन में गया था। जहां इवेंट चल रहा था। यह लोग अपनी टेबल पर बैठे हुए थे ।तभी वहां बिट्टू उर्फ अविनाश सिकरवार एवं पंकज चौहान आ धमके ।उन्होंने यश से टेबल खाली करने के लिए कहा ।इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ।नशे में धुत अविनाश और पंकज ने बीयर की बोतल यश के गले में मार दी। जिससे उसके गले की नस कट गई। उसके बाद होटल में अफरा तफरी मच गई। हमला करने के बाद दोनों बदमाश भाग गए। पुलिस ने रिटायर्ड जज से मामला जुड़ा होने के चलते त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर