नशामुक्त भारत अभियान: स्कूली बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया

अहिंसा महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समिति ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

नशामुक्त भारत अभियान: स्कूली बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया

ग्वालियर। आज देश-दुनिया में नशा करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नशा का असर परोक्ष-अपरोक्ष रूप से देश, समाज और परिवारों पर पड़ रहा है, जिससे परिवार तो बर्बाद हो ही रहे हैं, बल्कि देश और समाज में नशा करने वाले आपराधिक कार्यं की ओर अग्रसर हो रहे हैं। नशा करने वाला किसी का सगा नहीं होता है, वह कभी भी नशीले पदार्थों के लिए कोई भी गलत हरकत कर सकता है। इसलिए सरकार की भी चिंता बढ़ी और नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार देशभर में नशामुक्त भारत अभियान चला रही है।

नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ी संस्था अहिंसा महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समिति, ग्वालियर ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर जीवाजीगंज आदि विद्यालयों में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों को जागरूक किया। स्कूली छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समझाया गया, साथ ही आज के युवा किस प्रकार नशे की लत का शिकार हो रहे हैं एवं इससे हम स्वयं को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, यह भी छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव, सचिव दीपेश श्रीवास्तव एवं नवजीवन ओ.डी.आई.सी. स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।