ठग सुकेश चंद्रशेखर : तिहाड़ के DG जेल पर गिरी गाज, 80 अफसर रडार पर

ठग सुकेश चंद्रशेखर : तिहाड़ के DG जेल पर गिरी गाज, 80 अफसर रडार पर
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की शिकायत की थी, इसी के बाद MHA ने इसकी रिपोर्ट तलब की है। ED ने गृह मंत्रालय को अपनी शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन की जेल के अधिकारियों से मिलीभगत है और उन्हें तमाम रियायत दी जा रही है।

4 नवंबर 22।  दिल्ली के पुलिस महानिदेश (जेल) संदीप गोयल पर गाज गिरी है। उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। संदीप गोयल पर तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद का आरोप लगा था। दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर उनका ट्रांसफर किया गया है। संदीप गोयल की जगह अब संजय बेनीवाल नए डीजी जेल होंगे। अभी वह मीडिया सेल में स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात थे। संदीप गोयल पर ठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल में सुविधाएं देने का आरोप था। तिहाड़ जेल के 80 से ज्यादा अफसर रडार पर हैं जिनके ऊपर कभी भी गाज गिर सकती है।

सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। एलजी को लिए गए पत्र में सुकेश ने लिखा था, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मुझे लगातार पैसे देने के लिए दबाव बना रहे हैं पिछले 2-3 महीनों के दौरान उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं। सुकेश ने आगे बताया कि ये पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के नजदीकी चतुर्वेदी ने लिया है।’

ईडी ने सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई के दौरान अदालत को एक हलफनामा भी दिया था जिसमें जांच एजेंसी ने बताया था कि दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इसका अनुचित लाभ ले रहे हैं। ईडी ने हलफनामे में बताया था कि आप नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में सिर, पैर और पीठ की मालिश सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।