पीएम मोदी ने दिया वर्चुअली राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: देशभर से चुने गए 61 बच्चे

मध्य प्रदेश के अवि शर्मा, अनूपपुर की बनिता और हरदा के अर्जुन भी सम्मानित

पीएम मोदी ने दिया वर्चुअली राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: देशभर से चुने गए 61 बच्चे

नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने डिजिटल सर्टिफिकेट एवं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से पुरस्कार राशि का वितरण किया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के लिए देशभर से 61 बच्चों का चयन किया गया। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 29 बच्चों को इस साल पीएमआरबीपी-2022 के लिए और 32 बच्चों को पिछले साल के लिए चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेताओं से चर्चा भी की। इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से समारोह का आयोजन वर्चुअली आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आप सभी को इन पुरस्कारों के लिए बधाई। आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर मैं देश की सभी बेटियों को भी बधाई देता हूं। शुभकामनाएं देता हूं। आपके माता-पिता और टीचर्स को भी विशेष बधाई।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के अवि शर्मा से संवाद किया
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें अनूपपुर की बनिता दास, हरदा के अर्जुन और इंदौर के अवि शर्मा शमिल हैं। पीएम मोदी ने अवि शर्मा से बातचीत के दौरान कहा कि आप लेखक हैं, व्याख्यान देते हैं और आपने बालमुखी रामायण भी लिखी है। बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया है। इस पर अवि ने जवाब दिया कि सब भगवान राम की कृपा के आशीर्वाद से हो पा रहा है और आप प्रेरणास्रोत रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान मध्यप्रदेश की तारीफ की। अनूपपुर की बनिता दास ने नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतराष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की थी। वहीं हरदा के अर्जुन को भी भी सम्मानित किया गया।