बीएसएफ की चिंता बढ़ी: पाक से लगी सीमा पर 8 साल में 9 सुरंगें मिलीं

सुरंगों के जरिये सीमा पर आतंकी करते थे भारत में प्रवेश

बीएसएफ की चिंता बढ़ी: पाक से लगी सीमा पर 8 साल में 9 सुरंगें मिलीं

पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 साल में 9 सुरंगें मिलने से बीएसएफ की चिंता बझ़़ गई है. सुरंगों के जरिये आतंकी सेंध लगाते थे. बीएसएफ का मानना है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और अत्याधुनिक तकनीक के बिना ऐसी सुरंगों का निर्माण संभव नहीं है. इस संबंध में पाकिस्तान से विरोध भी दर्ज कराया गया है. 22 नवंबर को सांबा सेक्टर में सुरक्षाकर्मियों ने 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था. माना जा रहा है कि इसके एक दिन पहले मारे गए 4 आतंकियों ने इसी सुरंग के जरिये घुसपैठ की थी. अंतररष्ट्रीय सीमा पर 2012 से अब तक 9 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है. साल 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया. 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली. साल 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं.