“किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें फसल लागत बेहतर रूप में दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत.- कमल पटेल”

प्रदेश में निजी संस्थानों द्वारा कृषि डिग्रियां रेवड़ी की तरह बांटे जाने और कृषि महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसी भी सूरत में निजी महाविद्यालयों को फर्जी डिग्रीया नहीं बांटने की जाएगी और आईसीआर के नियमों के तहत कृषि शिक्षा की पढ़ाई होगी.

TLS :- ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों का गौरव बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें फसल लागत बेहतर रूप में दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया जाए जिसमें किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिसमें किसान उत्पादक समूह बनाने के साथ किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी सरकार लगातार काम कर रही है।

प्रदेश में निजी संस्थानों द्वारा कृषि डिग्रियां रेवड़ी की तरह बांटे जाने और कृषि महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसी भी सूरत में निजी महाविद्यालयों को फर्जी डिग्रीया नहीं बांटने की जाएगी और आईसीआर के नियमों के तहत कृषि शिक्षा की पढ़ाई होगी जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है एक नया कानून बनाया जाए और जो फर्जी महाविद्यालय कृषि छात्रों को इस तरह की डिग्रियां दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में मौसम की मार के चलते अतिवृष्टि और भारी बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों के सर्वे को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि जल्द ही किसानों का सर्वे शुरू किया जाएगा मैं खुद गांव में जाकर सर्वे कार्य देखूंगा जिससे किसानों को समय पर उचित मुआवजा मिल सके।