प्रीतम लोधी के कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शन शासन को ना आया रास, कलेक्टर बोले सभी के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त।
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के कार्यक्रम में हथियार लहराए जाने के इस पूरे मामले को ग्वालियर कलेक्टर ने संज्ञान मैं लेते हुए पुलिस मैच में को कार्यक्रम में शस्त्र लेकर मौजूद लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं और कलेक्टर ने कहा है कि जिन लोगों ने हथियार लहराए उन सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
TLS ग्वालियर:- विवादित और बीजेपी के निष्कासित नेता प्रीतम लोधी लगातार पिछड़े वर्ग की रैलियां कर बीजेपी और सरकार को चुनौती दे रहे हैं। अब उन्होंने ग्वालियर में बंदूकों के साथ अपने समर्थकों की विशाल रैली करके नयी चुनौती दी है। दशहरा मिलन समारोह के नाम पर आयोजित इस दशहरा मिलन समारोह में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शपथ दिलाई कि वे न अन्याय सहेंगे और न करेंगे। लोधी ने अपने समर्थकों का यह सशस्त्र प्रदर्शन ग्वालियर में किया। उन्होंने अपने गांव जलालपुर के नजदीक स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित मैदान में किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के बैनर पर आयोजित इस आयोजन को दशहरा मिलन समारोह नाम दिया था। इसमें उनके ज्यादातर समर्थक अपनी बंदूकें लेकर आये थे जिन्हे परेड की स्टाइल में कतारबद्ध ढंग से खड़ा किया गया था। इसमें प्रीतम लोधी ने इन्हे शपथ दिलाई।
इस मौके पर लोधी ने ग्वालियर में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने दशहरा मिलन समारोह में उनके समर्थक हवा में बंदूकें लहराते हुए दिखे हालांकि स्वयं लोधी के हाथ में बन्दूक नहीं थी । यहां प्रीतम लोधी मंच से अपने संबोधन में उन्होंने सभी समर्थकों को बन्दूक के साथ शपथ भी दिलाई कि जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि न तो अत्याचार देखना है न ही सहना है।
प्रीतम लोधी के शक्ति प्रदर्शन के वायरल वीडियो पर जब पत्रकारों ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जवाब जानना चाहा तो वे सीधे सीधे जवाब देने से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि कानून इस मामले में अपना काम करेगा।
वही प्रीतम लोधी के कार्यक्रम में हथियार लहराए जाने के इस पूरे मामले को ग्वालियर कलेक्टर ने संज्ञान मैं लेते हुए पुलिस मैच में को कार्यक्रम में शस्त्र लेकर मौजूद लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं और कलेक्टर ने कहा है कि जिन लोगों ने हथियार लहराए उन सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।