अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने जनजागृति के लिए वॉकाथॉन का आयोजन

ग्वालियर ऑब्स्ट्रेटिक गायनिलॉजिकल सोसायटी के द्वारा आई.एम.ए.के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने  जनजागृति के लिए वॉकाथॉन का आयोजन

ग्वालियर।अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर ग्वालियर ऑब्स्ट्रेटिक गायनिलॉजिकल सोसायटी द्वारा आई.एम.ए.के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिये जन जागृति हेतु वॉकाथॉन का आयोजन महाराज बाड़े पर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं विशेष अतिथि ग्वालियर जिलाधीश कॉशलेन्द्र विक्रम सिंह,सी.एम.एच.ओ.डॉ मनीष शर्मा ने विक्टोरिया मार्केट से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोग्ज एवं आई.एम.ए. के सदस्यों के साथ साथ रोटरी क्लब ग्वालियर वीरागंना की सदस्याएं एवं पी.जी.कॉलेज ऑफ नर्सिग(जन विकास न्यास) के शिक्षक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। रैली का समापन महाराज बाड़े टाउन हॉल  पर हुआ। मुख्य अतिथि समीक्षा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में नारियों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति जन सामान्य में जागरूकता की महत्व पर जोर देते हुए  कहा कि अपनी सुरक्षा के लिये महिलओं को स्वंय आगे आना पड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि जिलाधीश  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर गोग्ज एवं आई.एम.ए.ग्वालियर की सभी महिला पदाधिकारियों को बधाई दी।अतिथि डॉ मनीष शर्मा सी.एम.एच.ओ ग्वालियर ने  नारीशक्ति को सर्वोपरि बताया व कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना समाज का चहूंमुखी विकास असंभव है। इस उपलक्ष्य पर स्त्री रोग विषेशज्ञों  की राष्ट्रीय संस्था फोग्जी की अध्यक्ष डॉ शांता कुमारी के नेतृत्व में यूनिसेफ के साथ के धीरा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें संपूर्ण राष्ट्र के सभी सरकारी एवं प्राइवेट सेकंड्री स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के लिये महिला हिंसा के विषय पर स्वेछिक ऑनलाइन कोर्स प्रारम्भ किया गया है l गोग्ज की सचिव डॉ अचला सहाय शर्मा ने कहा कि लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये संस्थाओं को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिये, जिससे कि महिलाओं में जागरूकता आये और वो अपने सम्मान की स्वंय रक्षा कर सकें। कार्यक्रम का संचालन गोग्ज की सचिव डॉ अचला सहाय शर्मा ने किया और आभार गोग्ज की अध्यक्ष डॉ उर्मिला त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई.एम.ए.अध्यक्ष डॉ प्रियंवदा भसीन,सचिव डॉ प्रशांत लहारिया,सिम्स हॉस्पीटल के संचालक डॉ नीरज शर्मा,डॉ ओ.एन.कौल,डॉ बिन्दु सिंघल,डॉयशोधरा गौर,डॉ शशिबाला भौसले,डॉ कीर्ति ढोंडे ,डॉ वीरा लोहिया डॉ सिस्मिता मुंगी ,डॉ कुसम सिंघल,डॉ रीता मिश्रा,डॉ वीना प्रधान,डॉ मोनिका जैन,उपस्थित रहे।