गैस पीड़ित विधवाओं ने की त्रासदीरू एक साल से 4 हजार 650 पीड़ितों को पेंशन नहीं मिली

350 महिलाएं बीमारी से नहीं रहीं, कोरोनाकाल में मांग-मांगकर किया गुजारा

गैस पीड़ित विधवाओं ने की त्रासदीरू एक साल से 4 हजार 650 पीड़ितों को पेंशन नहीं मिली

जानकारी के अनुसार तत्कालीन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय पेंशन बंद हुई, जिससे कारोनाकाल में गैस पीड़ित विधवाओं को त्रासदी झोलनी पड़ी। अब भाजपा की शिवराज सरकार के वापस आने के बाद अब तक पेंशन शुरू नहीं कराई जा सकी। हालत ये है कि गैस पीड़ित महिलाओं को कोरोनाकाल में कई बार खाना मांगकर पेट भरना पड़ा। इन 5 हजार महिलाओं में से आज 4650 जीवित हैं एवं 350 महिलाएं बीमारी के कारण दुनिया से चल बसीं। विधवा महिलाओं ने मंगलवार को करोंद में हाउसिंग बोर्ड की कालोनी के सामने विधवा पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने हाथों में थाली-कटोरी ले रखी थीं और साइन बोर्ड लिखवा रखा था हमारी पेंशन चालू करो। महिलाएं सभी स्तर पर आवेदन दे चुकी हैं। विरोध भी दर्ज कराया है। इन वृद्ध महिलाओं ने बताया कि बिना पेंशन के गुजारा मुश्किल हो गया है। बाहर से कोई मदद भी नहीं मिल रही है। यह मीडिया रिपोट्र्स में खुलकर सामने आया है।