आर्थिक नुकसान की भरपाई: इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, नीरज मंडलोई सहित 4 आईएएस पर केस

बगैर मेंटेनेंस व पार्किंग शुल्क के एयर कंपनी को दे दी थी हवाई पट्‌टी लोकायुक्त पुलिस ने बनाया आरोपी, 16 अन्य आरोपी पहले से हैं

आर्थिक नुकसान की भरपाई: इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, नीरज मंडलोई सहित 4 आईएएस पर केस

उज्जैन के दताना मताना हवाई पट्‌टी के रख-रखाव की रकम और पार्किंग शुल्क नहीं वसूले जाने के मामले में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने यहां पदस्थ रहे चार और तत्कालीन कलेक्टरों को आरोपी बनाया है। इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर 16 लोग आरोपी बनाए जा चुके हैं।

इनमें पांच आईएएस और तीन कार्यपालन यंत्री शामिल हैं। दोषी आईएएस अफसरों में वर्तमान में दो प्रमुख सचिव और एक भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब आरोपियों की संख्या 20 हो गई है। बीते नौ नवंबर को आरोपी बनने वाले चार आईएएस अफसरों में संकेत भोंडवे, मनीष सिंह, शशांक मिश्र और नीरज मंडलोई शामिल हैं। संकेत भोंडवे वर्तमान में केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ओएसडी हैं। मनीष सिंह इस समय इंदौर के कलेक्टर हैं। शशांक मिश्र ग्रामीण विकास निगम के सीईओ और नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी हैं। प्रमुख सचिव कला संस्कृति शिवशेखर शुक्ल, छत्तीसगढ़ के रायपुर की कलेक्टर एम. गीता, रिटायर्ड आईएएस बीएम शर्मा, अजातशत्रु और भोपाल संभागायुक्त कविंद्र कियावत को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है।