पाक में अल्पसंख्यक व्यापारी की गोली मारकर हत्या, वहां रहना था उसका कुसूर
हमलावरों ने कहा- भारत चले जाओ, नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे
कराची से मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका मात्र इतना कुसूर था कि वह पाक की सरजमीं में रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंध प्रांत के घोटकी जिले में विगत दिवस यह वारदात हुई। मृत हिंदू व्यापारी का नाम सुतान लाल देवान था। सुतान ने पुलिस से कहा था कि उसे हत्या की धमकियां मिल रही हैं। सुतान की गुहार पुलिस ने नहीं सुनी और हमलावरों ने सुतान की हत्या कर दी। हमलावरों ने सुतान को धमकाया कि जिंदा रहना चाहते हो तो भारत चले जाओ, लेकिन सुतान पाकिस्तान पर मर मिटने वाला इंसान था और उसने कहा था कि वह अपनी मातृभूमि को छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं है। पाकिस्तानी अखबार फ्राइडे टाइम्स के अनुसार सुतान एक कपड़ा फैक्ट्री का उद्घाटन करके लौट रहा था। रास्ते में ही उस पर हमला हो गया। इस हमले में उनके एक रिश्तेदार हरीश कुमार घायल हो गए हैं। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट ने हत्याकांड की निंदा की है और कहा कि एक ईसाई की हत्या के बाद अब एक हिंदू नागरिक मारा गया। इस हत्याकांड के बाद स्थानीय हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने दहर्की पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारी की हत्या के विरोध में पूरे कस्बे में दुकानें बंद हो गई थीं।