यूपी के वाराणसी से 4 करोड़ रुपए की नकली कोवीशील्ड, जीकोव-डी वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट जब्त, 5 पकड़ाए

एसटीएफ ने एक मकान में छापा मारकर किया फर्जीवाड़े का भंडाफोड, वैक्सीन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए

यूपी के वाराणसी से 4 करोड़ रुपए की नकली कोवीशील्ड, जीकोव-डी वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट जब्त, 5 पकड़ाए

वाराणसी। एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कोवीशील्ड, जीकोव-डी वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट जब्त की है। एसटीएफ ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकली वैक्सीन लगभग 4 करोड़ रुपए कीमती बताई जा रही है। नकली वैक्सीन देश के कई राज्यों में बेची जा रही थी। एसटीएफ ने पैकिंग मशीन, खाली वॉयल एवं स्वाब स्टिक भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में एक दिल्ली और एक यूपी के बलिया जिले का रहने वाला है। मीडिया को एसटीएफ के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर ली गई है, एक यूपी के बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर, नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा, सिद्धगिरी बाग क्षेत्र के धनश्री काम्पलेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा और पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा पकड़े गए हैं।