40 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया, आरोपी तस्कर अनीस खान युवाओं को बनाता था शिकार

40 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

ग्वालियर। पुलिस को एंटी ड्रग माफिया मुहिम में बडी सफलता हाथ लगी है। 370 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की बहुत बड़ी डील होने की सूचना पुलिस को मिली थी। स्मैक की बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए स्मैक तस्कर के पिता व चाचा भी स्मैक तस्करी में कई बार पकड़े जा चुके हैं। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को मंगलवार को  सूचना मिली थी कि मैनपुरी से  बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर एक तस्कर ग्वालियर आया है।  इसके बाद एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडौतिया ने क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस को स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने टीमें बनाकर मोटे महादेव मंदिर के पास घेराबंदी की। जैसे ही आरोपी वहॉ आया पुलिस ने उसे पहचान करने के बाद हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान इलाके के स्मैक तस्कर  बहादुर खान के बेटे अनीस खान निवासी गैंडेवाली सड़क के रूप में हुई है। उसके पास से मिली पॉलीथिन को चेक करने पर उसमें से 370 ग्राम स्मैक मिली है। बाजार में इस स्मैक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है।  पुछताछ में तस्कर पुलिस को बताया कि वह युवाओं को स्मैक बेचता था इसमें वह अच्छा पैसा कमा रहा था।