भाजपा से गरम, आरएसएस पर नरम, क्या है ममता बनर्जी की रणनीति?

कोलकाता में ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आरएसएस के भी कई कार्यकर्ता भाजपा का विरोध करते हैं और वे जल्द ही सामने आएंगे। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

भाजपा से गरम, आरएसएस पर नरम, क्या है ममता बनर्जी की रणनीति?
ममता बनर्जी ने कहा कि आरएसएस उतनी बुरी नहीं है। वहां भी बहुत सारे लोग हैं जो कि भाजपा के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।  उन्होंने कहा कि बहुत सारे आरएसएस के कार्यकर्ता भाजपा को नहीं पसंद करते और वे जल्द ही सामने आएंगे। ममता बनर्जी पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।

1 सितंबर 22। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee, nephew of Mamata Banerjee)को कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया है। अब सीएम बनर्जी ने भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा, अगर मेरे परिवार को नोटिस मिलता हैतो हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। हालांकि इन दिनों यह बेहद कठिन काम हो गया है। उन्होंने कहा, अगर यह साबित होता है कि मैंने किसी संपत्ति पर कब्जा किया या कब्जा करने में मदद की तो इसे तुरंत ढहाया जाए। भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने आरएसएस का भी जिक्र किया।

ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा का कहना है कि कोयला घोटाले का माल कालीघाट जाता है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है तो क्या यह पैसा मां काली को जा रहा है? उन्होंने बताया कि उनका मकान कालीघाट में है जो कि रानी राशमोनी की जमीन पर है। वह यहां एक किराएदार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र हमें ना तो कोई मदद दे रहा है और ना ही जीएसटी का मुआवजा दे रहा है। इस बात को लेकर जब मैं प्रधानमंत्री से मुलाकात करती हूं तो लोग कहते हैं कि सेटिंग करने गई हूं। लेकि न यह खूबी मुझमें नहीं है।

आरएसएस पर क्या बोलीं ममता(What did Mamta say on RSS)

ममता बनर्जी ने कहा कि आरएसएस उतनी बुरी नहीं है। वहां भी बहुत सारे लोग हैं जो कि भाजपा के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।  उन्होंने कहा कि बहुत सारे आरएसएस के कार्यकर्ता भाजपा को नहीं पसंद करते और वे जल्द ही सामने आएंगे। ममता बनर्जी पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।