ऑडिट भवन के गेट पर डिप्टी अकाउंटेंट जनरल ने लगवाया ताला, कर्मचारी हो रहे परेशान

डिप्टी अकाउंटेंट जनरल का कहना है कि काम के बजाय धूप सेंकते हैं कर्मचारी

ऑडिट भवन के गेट पर डिप्टी अकाउंटेंट जनरल ने लगवाया ताला, कर्मचारी हो रहे परेशान

नौकरी के प्रति कर्मचारियों के लापरवाह रवैये का हवाला देते हुए एजी ऑफिस के डिप्टी अकाउंटेंट जनरल जितेंद्र तिवारी ने ऑडिट भवन से लेखा भवन की ओर जाने वाले रास्ते के गेट पर ताला जड़वा दिया है। श्री तिवारी का कहना है कि ऑफिस के कर्मचारी काम पर देरी से आते हैं। उन्हें सुबह नौ बजे दफ्तर बुलाया जाता है, लेकिन अधिकतर स्टाफ 12 बजे तक कार्यालय पहुंचता है। इसके अलावा ऑफिस आने के बाद भी काम पर फोकस करने के बजाय स्टाफ बाहर परिसर और पार्क में धूप सेंकने के लिए पहुंच जाता है। श्री तिवारी ने कई बार कर्मचारियों को हिदायत भी दी, लेकिन स्टाफ के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने ऑडिट भवन से लेखा भवन की ओर जानेवाले मार्ग के गेट पर ताला लगवा दिया है।

इसके साथ ही ऑडिट भवन के प्रवेश द्वार पर भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती कर उनसे मुस्तैदी से हर आने-जाने वाले की जानकारी रखने के निर्देश भी दिए हैं। इस निर्णय के बाद से कर्मचारियों के लिए परेशानी की स्थिति खड़ी हो गई है। नाम उजागर न करने की शर्त पर कुछ कर्मचारियों का कहना था कि ताला लगने के कारण उन्हें परिसर में ही मौजूद पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच तक जाने के लिए लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है।