सचिन तेंदुलकर ने चुनी अपनी बेस्ट इलेवन, ओपनिंग में चौंकाने वाले नाम को जगह

सचिन तेंदुलकर की टीम में दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को चुना है। सचिन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कई युवा तेज गेंदबाज आ रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी शानदार है, लेकिन बुमराह की जगह लेने के लिए उन्हें और बेहतर होना होगा।

सचिन तेंदुलकर ने चुनी अपनी बेस्ट इलेवन, ओपनिंग में चौंकाने वाले नाम को जगह

1 जून 22। भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लीग को अपने नाम किया। सचिन ने हार्दिक को ही अपना कप्तान बनाया है। उनकी टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी के साथ ही डेविड वॉर्नर और कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। सचिन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इस सीजन के प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम चुनी है।

धवन को ओपनिंग में जगह

सचिन तेंदुलकर ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए चुना है। बटलर ने 863 रन के साथ ऑरेंज कैप जीता था। वहीं धवन के 460 रन थे। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के सचिन ने अपना नंबर-3 बल्लेबाज चुना है। उनके बारे में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिंगल ले सकते हैं और जब वह छक्के मारना चाहते हैं तो वह ऐसा करने की भी क्षमता रखते हैं।' उनकी टीम में नंबर-4 पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करेंगे।

तीन बेहतरीन फिनिशर टीम में

सचिन ने अपनी टीम में तीन बेहतरीन फिनिशर डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक को जगह दी है। कार्तिक की तारीफ में उन्होंने कहा, 'उन्होंने इस सीजन में असाधारण निरंतरता दिखाई। मुझे लगा कि जब कोई बल्लेबाज शांत होता है और उसके पास 360 खेलने की क्षमता होती है तो वह खतरनाक हो जाता है और ठीक ऐसा ही इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने किया।'

कोई विदेशी तेज गेंदबाज नहीं

सचिन तेंदुलकर की टीम में दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को चुना है। सचिन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कई युवा तेज गेंदबाज आ रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी शानदार है, लेकिन बुमराह की जगह लेने के लिए उन्हें और बेहतर होना होगा।

सचिन तेंदुलकर की आईपीएल 2022 इलेवन टीम में जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल शामिल हैं।