बांग्लादेशी टीचर ने शशि थरूर की हेयरस्टाइल से जोड़ा गणित का फॉर्मूला

बांग्लादेशी टीचर ने शशि थरूर की हेयरस्टाइल से जोड़ा गणित का फॉर्मूला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट के सामने आते ही जैसे इस रिएक्शन का सैलाब सा उमड़ पड़ा। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अब तक छह हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। पोस्ट पर लाइक। कमेंट्स और रिट्वीट का सिलसिला अभी भी जारी है।

20 अक्टूबर 22। तिरुवंतपुरम के सांसद व कांग्रेस नेता के अलावा शशि थरूर की एक और पहचान है और वो है शशि थरूर की नॉलेज। वे राजनीतिक स्टेटमेंट के साथ ही उनकी अंग्रेजी की वजह से आये दिन सुर्खियों में रहते हैं। वे अंग्रेजी भाषा पर ऐसी पकड़ रखते हैं और ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कई लोगो के दिमाग चकरा जाते हैं। अक्सर शशि थरूर सोशल मीडिया पर अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द लिख या बोल देते हैं। जो कई लोगों के ऊपर से निकल जाते हैं। वहीं कुछ लोग सिर खुजलाते रह जाते हैं कि आखिरकार शशि थरूर ने बोला क्या? लेकिन हाल ही में वे किसी और वजह चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल। हाल ही में बांग्लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई एक तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जो तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।

हाल ही में शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जो उन्हें बांग्लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई है। दरअसल। एक बांग्लादेशी शिक्षक ने शशि थरूर की हेयरलाइन की तुलना क्वार्टिक इक्वेशन यानि द्विघात समीकरण फॉर्मूला से की है। इस बांग्लादेशी टीचर का नाम जलज चौधरी बताया जा रहा है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गणित के शिक्षक जलज चौधरी के स्किल की तारीफ करते हुए शशि थरूर ने पोस्ट में लिखा। 'मुझे ढाका स्थित गणित के शिक्षक जलज चतुर्वेदी की चिट्ठी मिली है। जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरा ऐसा विश्वास है कि गणित की पढ़ाई को नंबर्स से आगे जाकर पढ़ाना चाहिए। हमनें पाया कि 12वीं कक्षा का गणितीय मॉडल आपकी (शशि थरूर) हेयरलाइन की तरह है जो क्वार्टिक इक्वेशन के लिए पूरी तरह से फिट है।