ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 11 यात्री जिंदा जले, 24 लोग घायल

ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 11 यात्री जिंदा जले, 24 लोग घायल
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि अभी घायलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा।

8 अक्टूबर 22।  महाराष्ट्र के नासिक में (in Nashik, Maharashtra)ट्रक से टक्कर के बाद एक स्लीपर कोच बस(sleeper coach bus) में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए हैं। दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुई।(About 30 passengers were present in the bus) बस में लगभग 30 यात्री मैजूद थे।

नासिक दुर्घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नासिक में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। मैं सुबह से ही सभी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को शासन ने 5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। सभी घायलों के उपचार का पूरा खर्चा शासन करेगा।

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि अभी घायलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा।