छा गए विराट, दीपावली की खुशियों को कर दिया दोगुना, आज दिखेगा असर

छा गए विराट, दीपावली की खुशियों को कर दिया दोगुना, आज दिखेगा असर
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान-भारत का जब भी मैच होता है तो अतिरिक्त दबाव तो होता ही है, उसको आप जितना कम कर सकते हैं वो आपके ऊपर है। शुरुआत में विराट पर भी प्रेशर था, मगर जिस तरह उन्होंने प्रेशर को हैंडल किया और पारी बुनी है वहीं से मैच उनकी तरफ गया था, जो उनकी क्लास दिखाता है।

24 अक्टूबर 22। भारत ने पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज गया। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने विराट कोहली की तूफानी पारी के दम पर यह जीत दर्ज की। दीपावली के मौके पर मिली इस जीत ने देशवासियों की खुशियों को दोगुना कर दिया है। विराट कोहली की हर कोई तारीफ कर रहा है, इसमें एक नाम विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम का भी शामिल है। यह अलग बात है कि पाकिस्तान, भारत की इस जीत को पचा नहीं पा रहा है। वहां से जो खबरें आ रही हैं, भारत में उसके भी मजे लिए जा रहे हैं।

मैच के बाद जब बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेस में पहुंचे तो उन्होंने पत्रकार के एक सवाल के हंसते हुए जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया था 'विराट की तो बहुत सारी इनिंग आपने देखी होगी, क्या आपको लगता है कि उनकी इस पारी ने भारत और पाकिस्तान की जीत में अंतर पैदा किया।'

बाबर आजम ने विराट कोहली की पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने कमबैक किया है, जब भी आप ऐसे मैच जीताते हैं तो निजी तौर पर आपका काफी आत्मविश्वास बढ़ता है और आपका मेंटर लेवल भी ऊपर जाता है। विराट कोहली ने जिस तरह खेला है उससे उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है। 

बाबर आजम ने विराट कोहली की पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने कमबैक किया है, जब भी आप ऐसे मैच जिताते हैं तो निजी तौर पर आपका काफी आत्मविश्वास बढ़ता है और आपका मेंटर लेवल भी ऊपर जाता है। विराट कोहली ने जिस तरह खेला है, उससे उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है। 

दूसरी ओर पकिस्तान से लगातार गुस्से का इजहार करने वाली खबरें आ रही हैं, वे अपने खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मैच के दोनों रैफरियों को ब्लैक लिस्टैड करने सहित पक्षपात के आरोप लगाकर अपनी हंसी उडवा रहे हैं।