प्लेटलेट्स की जगह मोसंबी जूस चढ़ाने वाले हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर!

प्लेटलेट्स की जगह मोसंबी जूस चढ़ाने वाले हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर!
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर अस्पताल को सील किया गया है। प्लेटलेट्स के नमूने की जांच होने तक अस्पताल सील रहेगा। अधिकारी ने बताया कि प्लेटलेट्स के सैंपल की जांच औषधि निरीक्षक से कराई जा रही है।

25 अक्टूबर 22। उप्र के प्रयागराज में डेंगू पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसंबी का जूस चढ़ाए जाने के मामले में आरोपी हॉस्पिटल पर बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी है। प्रयागराज प्रशासन की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।

प्रयागराज के झलवा इलाका स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल पर प्लेटलेट्स की जगह मोसंबी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप लगाया गया था। डेंगू पीड़ित की जब स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। इस मामला के सामने आने के बाद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए। प्रशासन इसके बाद सक्रिय हुआ। हॉस्पिटल की जांच शुरू हुई। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से इस मामले में अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल की जांच कराई। पाया गया है कि ग्लोबल हॉस्पिटल के भवन के नक्शे को मंजूरी नहीं मिली है। इसके बाद इसे ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।

नकली प्लेटलेट्स का कारोबार करने के आरोप में आधा दर्जन आरोपियेां को को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, निजी अस्पताल के मालिक का दावा है कि प्लेटलेट्स किसी अन्य जगह से लाए गए थे। तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज को दिक्कत होने लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ने के बाद उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बहरहाल, इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।