वीआईएसएम कॉलेज में हुआ फार्मेसी का ओरिएंटेशन प्रोग्राम
वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के सभागार में आज नवीन सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मनोज कुमार गोयल ने वीआईएसएम ग्रुप में संचालित फार्मेसी महाविद्यालय के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इसके पश्चात संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वे अब नए परिवेश में शिक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं। अतः उन्हें अपना पूरा ध्यान अध्ययन पर ही लगाना चाहिए। बदलते समय में फार्मेसी क्षेत्र रोजगार एवं स्वयं के व्यवसाय की अपार संभावनाएं लेकर आया है। छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना चाहिए कि महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान की गई मेहनत पूरे जीवन में सुख-समृद्धि ला सकती है, साथ ही महाविद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। दुनिया के समस्त काम इंसान द्वारा ही किए जाते हैं। परिस्थिति कैसी भी हो, मेहनत एवं संकल्प हमें अपने उद्देश्य तक पहुंचा ही देते हैं। उन्होंने यह भी बताया इस महाविद्यालय में अत्यंत कुशल एवं अनुभवी शिक्षक आपका मार्गदर्शन करेंगे एवं आपका यह दायित्व है कि उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय पर अपने आप को अपडेट रखें। अंत में उन्होने छात्र-छात्राओं को नए शिक्षण सत्र के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें संस्थान के स्टाफ ने अशोक एवं अन्य पौधे रोपित किए। चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं इस अवसर पर मौजूद रहे।