यूपी व उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं। कुछ लोगों ने इसे तेज झटका बताया है। हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उत्तराखंड खास तौर पर संवेदनशील है क्योंकि यहां टिहरी बांध है।

यूपी व उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
कई अध्ययनों के मुताबिक आने वाले समय में इस इलाके में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं। कुछ साल पहले नेपाल में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। हिमालय के ग्लेशयिर अगर भूकंप के कारण फट गए तो भारी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि ताजा झटके तराई में ही महसूस किए गए हैं।

20अगस्त 22।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के उत्तरी इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके(strong earthquake tremors) महसूस किए गए। शुक्रवार -शनिवार रात लगभग एक बजकर 15 मिनट पर राजधानी लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक धरती हिल गई। उत्तराखंड के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल की सीमा में सानोश्री था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 नापी गई है। हिमालय की तराई का ये इलाका सिस्मिक जोन में है। कई अध्ययनों के मुताबिक आने वाले समय में इस इलाके में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं। कुछ साल पहले नेपाल में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। हिमालय के ग्लेशयिर अगर भूकंप के कारण फट गए तो भारी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि ताजा झटके तराई में ही महसूस किए गए हैं।

ट्विटर पर अनमोल ने लिखा है कि वह कुर्सी पर पढ़ रहे थे। तभी पैरों में कंपन महसूस हुई। शुरू में लगा उन्हें कुछ हुआ है लेकिन सामने रस्सी हिल रही थी। तब अहसास हुआ कि भूकंप आया है। आधी रात के समय पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम थी। कुछ लोगों को तो पता भी नहीं चला, क्योंकि उनके घर के आस-पास जन्माष्टमी का शोर था। लखनऊ से काफी रिएक्शन आए हैं। बहराइच में भी झटके महसूस किए गए।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप(strong earthquake tremors) का केंद्र जमीन से 82 किलोमीटर नीचे था। जब गहराई ज्यादा होती है तब उसका असर भी बड़े इलाके में होता है क्योंकि ये टेक्टोनिक प्लेस के बड़े हिस्से को अपनी जगह से हिला देता है।