एनजीटी ने अनिश्चितकाल के लिए पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

क्रिसमस व न्यू ईयर पर नहीं फूटेंगेे पटाखे, जहां हवा खराब वहां बैन जहां की हवा ठीक उन शहरों में 35 मिनट की अनुमति

एनजीटी ने अनिश्चितकाल के लिए पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

देश मे कोरोना की स्थिति को देखते हुए एनजीटी ने पटाखों पर लगे बैन को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया है. एनजीटी ने साफ तौर पर कह दिया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उन सभी हिस्सों में पटाखों पर बैन बरकरार रहेगा जहां पर एयर क्वालिटी खराब या खतरनाक स्तर पर है. एनजीटी ने कहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर देश के उन इलाकों में जहां एयर क्वालिटी मॉडरेट स्तर पर है, वहां पटाखे रात को 11-55 बजे से 12.30 तक सिर्फ 35 मिनट के लिए चलाने की अनुमित होगी. एनजीटी द्वारा पटाखों पर लगे बैन को आगे बढ़ाने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी समारोह या शादी में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसकी खरीद-फरोख्त पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी. पिछले महीने दीवाली से पहले एनजीटी ने 9 नवंबर को पटाखों के खरीद-फरोख्त और स्टोरेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. एनजीटी की तरफ से यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक के लिए लगाया गया था, लेकिन अब एनजीटी ने पाया कि दिल्ली एनसीआर में कोरोना की तीसरी लहर तेज है, इसलिए यह प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा.