हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

14 अक्टूबर 22। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिंगल फेज में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है।
इसी साल गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन आयोग ने वहां के लिए इलेक्शन शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। इधर, हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डालने के बाद से नतीजे आने की तारीख 8 दिसंबर के बीच 26 दिन का समय है। माना जा रहा है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव इस 26 दिन की अवधि में ही कराए जाएंगे।
ये हिमाचल चुनाव की अहम तारीख
*आधिकारिक नोटिफिकेशन की तारीख- 17 अक्तूबर
*नामांकन- 25 अक्तूबर
*नामांकन की जांच- 27 अक्तूबर
*नामांकन वापसी- 29 अक्तूबर
*चुनाव की तारीख- 12 नवंबर
*मतगणना- आठ दिसंबर