ग्वालियर कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई कर प्रीतम लोधी समर्थक आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, देर रात निलंबन आदेश जारी

यहाँ हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि कुछ दिन पूर्व दशहरा मिलन समारोह की आड़ में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने एक बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया था मुख्य,उनके समर्थक हवा में बंदूकें लहराते हुए दिखे हालांकि स्वयं लोधी के हाथ में बन्दूक नहीं थी । यहां प्रीतम लोधी मंच से अपने संबोधन में उन्होंने सभी समर्थकों को बन्दूक के साथ शपथ भी दिलाई कि जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि न तो अत्याचार देखना है न ही सहना है। साथ साथ यह भी कहा था कि उनके समर्थक शस्त्र प्रदर्शन की बिलकुल चिंता न करें, किसी में हिम्मत नहीं है कि उनके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दे दी औअगर किसी कारणवश बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा तो प्रीतम लोधी दुबारा बना कर देगा प्रीतम लोधी का चैलेंज शायद कलेक्टर को रास ना आया ।

ग्वालियर कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई कर प्रीतम लोधी समर्थक आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, देर रात निलंबन आदेश जारी

TLS:- गवालियर कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई,  प्रीतम लोधी समर्थक आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, देर रात निलंबन आदेश जारी किया गया. करवाई दरअसल प्रीतम लोधी द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में उनके समर्थकों द्वारा भारी संख्या में हथियार प्रदर्शन के कारण की गई.
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के कार्यक्रम में हथियार लहराए जाने के इस पूरे मामले को ग्वालियर कलेक्टर ने संज्ञान मैं लेते हुए पुलिस मैच में को कार्यक्रम में शस्त्र लेकर मौजूद लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे, और कलेक्टर ने कहा था  कि जिन लोगों ने हथियार लहराए उन सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। हुआ भी ऐसा ही।

इससे पूर्व शिवपुरी के बदरवास में 17 अगस्त को रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर उन्होंने विवादित बयान दिया था। ब्राह्मणों के बारे उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘ब्राह्मण पुजारी लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनके पैसे तथा अनाज लूटते हैं। उनमें से कुछ महिलाओं को घूरते हैं और प्रवचन के दौरान युवतियों को आगे की पंक्तियों में बैठाते हैं।’’
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिवपुरी जिले से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नेता  प्रीतम लोधी पर अपने एक्शन का चाबुक चलाया है। इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार लोधी को कथित तौर पर ‘ब्राह्मण और महिला विरोधी’ बयान देने को लेकर दल से निष्कासित कर दिया है।
तभी से प्रीतम  लोधी किसी ना किसी मंच पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते रहे  हैं, इसी क्रम में उन्होंने दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जिसके अंजाम आज आप सबके सामने है।