सिद्धू का ट्विट- हम भूख व अकाल की राह पर, खाद्य सामग्री पूजीवादियों के यहां जमा 

ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स के 107 देशों में भारत का 94वां स्‍थान अबानी हर घंटे 90 करोड़ जोड़े तो अदानी की संपत्ति 61 फीसदी बढ़ी

सिद्धू का ट्विट- हम भूख व अकाल की राह पर, खाद्य सामग्री पूजीवादियों के यहां जमा 

किसान बिल पर रार अभी थमा नहीं है, जो देश की राजधानी दिल्‍ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहा है, इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को दावा किया कि देश भूख और अकाल की राह पर है. कई वर्षों तक बीजेपी से राजनीति करने के बाद कांग्रेस से जुड़े सिद्धू ने देश में धन-संपदा के असमान वितरण पर असंतोष जताया. सिद्धू ने एक ट्वीट करके कहा कि भारत के एक फीसदी सबसे धनवानों के पास नीचे के 70 फीसदी की तुलना में ज्‍यादा संपत्ति है. गरीब कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन धनवानों की संपत्ति में इजाफा होता है. किसान श्रम करते हैं लेकिन पूंजीवादी कमाते हैं. पिछले छह माह में अंबानी ने हर घंटे अपनी संपत्ति में 90 करोड़ रुपए जोड़े हैं, जबकि अडानी की संपत्ति 61 फीसदी बढ़ी है. उन्‍होंने ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में भारत की कमजोर रैंक की ओर भी इशारा किया. सिद्धू ने लिखा कि ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स के 107 देशों में भारत का स्‍थान 94वां है. हम भारी भुखमरी-अकाल की कगार पर है. अकाल, खाद्य सामग्री की कमी के कारण नहीं होगा. खाद्यान्‍न-खाद्य सामग्री तो है, लेकिन पूंजीवादियों के कोल्‍ड स्‍टोरेज और वेयरहाउस में जमा है और गरीबो की क्रय क्षमता से बाहर है.