बुरहानपुर में वन चौकी से बदमाशों ने लूटे बंदूक व कारतूस, चौकीदार से मारपीट, मचाया उत्पात

नावरा रेंज में सैकड़ों अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया, दो माह से कर रहे जंगल की कटाई

बुरहानपुर में वन चौकी से बदमाशों ने लूटे बंदूक व कारतूस, चौकीदार से मारपीट, मचाया उत्पात

बुरहानपुर। जिले में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, इन पर विराम लगते नहीं दिखाई दे रहा है। नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी की वन चौकी में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया और बंदूकें व कारतूस लूट ले गए। वहीं चौकीदार को मारा-पीटा। पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे गए। रिपोट्र्स के अनुसार एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि बदमाशों ने कितनी बंदूकें और कारतूस लेकर गए हैं, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। नावरा रेंज में सैकड़ों अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी दो माह से लगातार जंगल की कटाई कर रहे हैं। नावरा रेंज में पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमले हो चुके हैं। इस रेंज में अब दो दिन से ड्रोन से निगरानी हो रही है। सैकड़ों पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल को कार्रवाई के लिए वन चैकी पर जमं हुए हैं।

अतिक्रमण वाले क्षेत्र घाघरला में बनेगा निगरानी सेंटर
नावरा रेंज में प्रशासन ने जंगलराज को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी में जुट गया है। जंगल में घुसकर बैठे 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के साथ जंगल में किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने जल्द बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग के सैकड़ों बल लगाया गया है। घाघरला में निगरानी सेंटर बनेगा। यहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। यहां बीएसएसफ को तैनात किया जा सकता है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि बड़ी कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाएगा।


जंगल की अवैध कटाई के विरोध में ग्रामीणों ने गत दिवस घेरा था कलेक्टर कार्यालय घेरा
जंगल की अवैध कटाई के विरोध में गत दिवस सोमवार को 300 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। नावरा रेंज में यूं तो लंबे अर्से से कटाई हो रही है, लेकिन इसमें 8 अक्टूबर 2022 से तेजी आ गई। अक्टूबर में अतिक्रमणकारियों ने नावरा रेंज की पानखेड़ा बीट का जंगल काट डाला। सख्ती दिखाने पर वनकर्मियों पर लगातार हमले किए गए। विगत दिवस ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की। विगत दिवस ग्रामीणों ने बुरहानपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम शैलेंद्रसिंह सोलंकी को सौंपा था।