ग्वालियर । आज से 4 साल पहले 4 फरवरी 2018 को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए ग्वालियर के लाल शहीद रामअवतार लोधी की 6 फीट ऊँची आदमकद मैटल प्रतिमा का लोकार्पण आज शहीद के गाँव बरौआ में हुआ । देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ग्वालियर की धरती पर जन्मे और यहाँ की मिट्टी में पले-बढ़े वीर सपूत शहीद रामअवतार की नगरनिगम द्वारा 14 लाख रूपए की लागत से तैयार करवाई गई प्रतिमा का अनावरण आज ग्वालियर के केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने की। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर कार्यक्रम में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री तोमर एवं सांसद शेजवलकर कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल शामिल हुए।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने दिल्ली से वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद रामअवतार लोधी के परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, माता-पिता को 5 – 5 हजार रूपए की पेंशन, एक प्लॉट सम्मान स्वरूप प्रदान किया है। इसके साथ ही ग्राम बरौआ में शहीद रामअवतार की प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की थी, जिसको आज पूर्ण किया गया है।उन्होने कहा कि ग्राम बरौआ में स्थित स्कूल का नाम भी शहीद रामअवतार के नाम पर रखा गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि शहीद रामअवतार लोधी 4 फरवरी 2018 को हर वर्ष 4 फरवरी को उनके प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हो, इसकी जवाबदारी गाँव के लोगों को भी उठाना चाहिए। उन्होंने मंत्री भारत सिंह कुशवाह से भी आग्रह किया कि वे ग्रामीणों के साथ बैठकर एक समिति का गठन करें, यह समिति प्रति वर्ष 4 फरवरी को प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन करेताकि नौजवान उससे प्रेरणा लें और देश भावना उनके मन में अधिक से अधिक बढ़े।
उन्होने कहा कि ग्राम बरौआ में स्थित स्कूल का नाम भी शहीद रामअवतार के नाम पर रखा गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि गाँव का स्कूल सीएम राईस स्कूल में शामिल हो, इसके भी प्रयास किए जायेंगे। मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद की पत्नी श्रीमती रचना लोधी एवं उनकी माँ का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर के वीर सपूत शहीद रामअवतार लोधी की प्रतिमा स्थल को और सुंदर विकसित करने का कार्य निगम करे , यदि शाला भवन के उन्नयन और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण में अगर आवश्यकता होगी तो सांसद निधि से भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने उपस्थित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। शहीद की प्रतिमा निर्माण शहर के मूर्तिकार दिनेश प्रजापति द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपस्थित अतिथियों और नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बडी संख््या में शहीद के गाँव के लोग उपस्थित थे।