विवाह समारोह में 250 से अधिक लोगों के शामिल होने पर लगी पाबंदी हटी, पर अन्य पाबंदियां बरकरार

मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक की, मास्क , सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य

विवाह समारोह में 250 से अधिक लोगों के शामिल होने पर लगी पाबंदी हटी, पर अन्य पाबंदियां बरकरार

भोपाल। मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेशभर की स्थिति का आंकलन किया। एमपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने लगी है। समीक्षा बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पाबंदियों को लेकर दोबारा रिव्यू कर एक्सपर्ट की सलाह ली जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे। प्रदेश में यदि कोरोना संक्रमण में कमी आती रही तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विवाह समारोह में 250 से अधिक लोगों के शामिल होन पर लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया गया है। अब आज यानी फरवरी से वसंत पंचमी के दिन से धूमधाम से विवाह समारोह आयोजित कर सकेंगे। मास्क , सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।