हत्या या हादसा : टीआई की रिवॉल्वर से चली गोली से युवक की मौत, उग्र भीड़ ने घेरा थाना, पथराव कर हाइवे किया जाम
चोरी के मामले में हिरासत में था, एसपी हटाए गए, परिजन को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान
मध्य प्रदेश के सतना जिले से 45 किलोमीटर दूर सिंहपुर थाने के अंदर चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोली टीआई की सर्विस रिवॉल्वर से चली है। घटना के बाद सोमवार सुबह उग्र भीड़ ने थाना घेर लिया और हाइवे को जाम कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मामले में सतना एसपी रियाज इकबाल ने थाना प्रभारी एसआई विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। बाद में सरकार ने एसपी इकबाल को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ युवक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया। मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मरने वाले युवक का नाम राजपति कुशवाह बताया गया।
परिजनों पर लाठीचार्ज किया और नहीं दिया जा रहा शव: कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि परिजन व ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुंचे तो उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया , उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है। सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो , दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो , परिवार को इंसाफ मिले।
टेबल पर रिवॉल्वर रखी थी, छीनने की कोशिश में चल गई गोली: एसपी
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि चोरी के मामले में राजपति को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। थाना प्रभारी और आरक्षक पूछताछ कर रहे थे। टेबल पर सर्विस रिवॉल्वर रखी थी। राजपति ने इसे छीनने की कोशिश की, इसी दौरान गोली चल गई। यह गोली युवक के सिर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे बिरला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई। सिंहपुर थाने में भीड़ के उग्र होने पर पुलिसबल ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।