गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को एक-दो दिन में लाया जाएगा भारत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी कर रहे हैं मॉनिटरिंग, प्रधानमंत्री भी हैं चिंतित

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को एक-दो दिन में लाया जाएगा भारत

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस गंभीर विषय पर सरकार नजर रखी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर चुकी है। यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को लाने के लिए प्लेन के इंतजाम किए गए हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि 22 से 23 फरवरी तक सभी भारतीय विद्यार्थी वापस आ जाएं।

यूक्रेन में तनाव भरे माहौल में बड़ी संख्या में भारतीय विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के भी कई विद्यार्थी फंसे हैं। 20 फरवरी को भारतीय दूतावास की जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय विद्यार्थी अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ दें और भारतीय विद्यार्थी आपस में संपर्क बनाए रखें।