शेयर बाजार में भारी तेजी : बीएससी सेंसेक्स 58 हजार पर पहुंचा, एनएससी में भी 200 अंकों की बढ़त

इंडसइंड बैंक, विप्रो, एयरटेल, सनफार्मा, टाइटन, बजाज, रिलायंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, नेस्ले, पावरग्रिड एवं कोटक बैंक का इंडेक्स बढ़ा

शेयर बाजार में भारी तेजी : बीएससी सेंसेक्स 58 हजार पर पहुंचा, एनएससी में भी 200 अंकों की बढ़त

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएससी का सेंसेक्स 58,035 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में आज 650 अंक की बढ़ोतरी देखी गई। शेयर मार्केट मंगलवार को बढ़त के साथ खुला था ओर गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी। कल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 260.32 लाख करोड़ रुपए था। आज यह 264.40 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स 519 पॉइंट्स ऊपर 57,795 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 57,940 का ऊपरी और 57,656 का निचला स्तर बनाया। 30 शेयरों में बढ़त रही। इंडसइंड बैंक, विप्रो, एयरटेल, सनफार्मा, टाइटन, बजाज एवं रिलायंस के शेयरों में तेजी रही। वहीं एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, नेस्ले, पावरग्रिड और कोटक बैंक के भी शेयरों में तेजी है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 17,300 पर कारोबार कर रहा है। नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में हैं। यह 17,208 पर खुला था। 17,2906 इसका निचला स्तर और 17,330 ऊपरी स्तर था। इसके 50 शेयर्स में से 47 बढ़त में और 3 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।