हाथरस की दरिंदगी: एसआईटी ने गांव के 40 लोगों से की पूछताछ, पीड़ित परिवार से मिले डीआईजी

बढ़ता जा रहा जांच का दायरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

हाथरस की दरिंदगी: एसआईटी ने गांव के 40 लोगों से की पूछताछ, पीड़ित परिवार से मिले डीआईजी

हाथरस कांड को लेकर लगातार जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा जिस एसआईटी का गठन किया गया था, उसने इस पूरे मामले में पूछताछ तेज कर दी है. एसआईटी ने गुरुवार को ही गांव के करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस सौंपा था, अब शुक्रवार को पूछताछ हो रही है. इस बीच गांव में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, चप्पे-चप्पे में पुलिसबल तैनात है. वहीं, पीड़िता के परिवार के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. एसआईटी की ओर से गांव वालों से घटना स्थल, घटना के बाद अंत्येष्टि स्थल के बारे में जानकारी ली जाएगी. उस वक्त घटनास्थल पर कौन-कौन मौजूद था और किसने क्या देखा. इस बीच शुक्रवार को ही डीआईजी शलभ माथुर हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है, परिवार सुरक्षा से संतुष्ट है.