वीडियो वायरल: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रोमानिया के मेयर से हुई तीखी बहस

कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कहा- वीडियो से जाहिर हो रहा है क्रेडिट लेने की होड़ में हुई तू-तू, मैं-मैं

वीडियो वायरल: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रोमानिया के मेयर से हुई तीखी बहस

भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया के मेयर से बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर थोड़े उत्तेजित होते दिख रहे हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया प्रशासन की भारतीय विद्यार्थियों की मदद के लिए शुक्रिया कहते दिख रहे हैं। रोमानिया के मेयर सिंधिया को टोकते ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछते हैं कि आप यहां से कब जाएंगे, हम इन छात्रों के लिए यहां व्यवस्था कर रहे हैं और खाने की व्यवस्था की है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि मैं सब समझ रहा हूं, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब सुनकर रोमनिया मेयर दूसरी तरफ चले जाते हैं। वहीं नवभारत टाइम्स के अनुसार नवभारत टाइम्स.कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जुमला भारत में काम करता है, लेकिन विदेश की धरती पर नहीं। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो से जाहिर हो रहा है कि क्रेडिट लेने की होड़ में यह बहस हुई है।