एमपी में प्रौद्योगिकी मंत्री का बड़ा बयानः एमओयू हो या नहीं, सीधे नई इंडस्ट्रीज में उत्पादन होगा
जनवरी में हजारों इंडस्ट्रीज शुरू होंगी, आईटी व एमएसएमई कंपनियों से चर्चा हुई है
मध्य प्रदेश शासन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शुक्रवार सुबह दो दिनी दौरे पर इंदौर पहुंचे। सकलेचा ने आईटी कंपनियों से चर्चा के बाद कहा कि इकोनॉमी में पिछले एक महीने में बहुत तेजी से परिवर्तन आया है। तीन से चार महीने बहुत तकलीफ थी, लेकिन तकलीफ को चैलेंज के रूप में आईटी और एमएसएमई कंपनियों ने लिया। मुझे यकीन है कि डबल कैपेसिटी से हमारी टीम आएगी। उन्होंने जनवरी में मप्र में हजारों की संख्या में नई इंडस्ट्रीज शुरू होने की बात भी की। उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ एमओयू साइन नहीं करूंगा, सीधा प्रोडक्शन शुरू करूंगा।