गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो की टाइम पर फूड डिलीवर करने के दावे पर उठाए सवाल, पूछा- 10 मिनट में 4 किमी का सफर कैसे?

सरकार ने इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बताया और कंपनी को चेतावनी दी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो की टाइम पर फूड डिलीवर करने के दावे पर उठाए सवाल, पूछा- 10 मिनट में 4 किमी का सफर कैसे?

भोपाल। मध्य प्रदेश में फूड की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की स्पीड पर रोक लगने वाला है। सरकार को इस पर आपत्ति है। उसका कहना है फूड जल्दी सप्लाई करने की हड़बड़ी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। डिलीवरी बॉय खाना लेकर तेजी से गाड़ी चलाते हैं, इससे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। सरकार ने इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बताया है.। सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जोमैटो की टाइम पर फूड डिलीवर करने के दावे पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 मिनट के अंदर 4 किलोमीटर का सफर कोई कैसे तय कर सकता है। अगर इतनी तेज गति से गाड़ी चलायी जाती है तो इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। निजी कंपनी अपने फायदे के लिए अपने कर्मचारी और अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, इसलिए कार्रवाई की जाएगी। जोमैटो को हिदायत दी गई है कि ऐसे दावे ना किए जाएं, जो किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हों।