ग्वालियर पूर्व विधानसभाः भाजपा प्रत्याशी पर साड़ी, सेनेटाइजर, कैलेंडर और थैले बांटने के आरोप

ग्वालियर पूर्व विधानसभाः भाजपा प्रत्याशी पर साड़ी, सेनेटाइजर, कैलेंडर और थैले बांटने के आरोप

मप्र विधानसभा उपचुनाव का प्रचार खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में अब प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल करने में लगे हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल पर साड़ी, सेनेटाइजर, कैलेंडर और थैले बांटने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रचार सामग्री के फोटो वायरल हो रहे हैं। वहीं कुछ वोटरों के वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें वे मुन्नालाल गोयल द्वारा बांटे गए थैले दिखा रहे हैं। इसकी शिकायतें भारतीय निर्वाचन आयोग से की गई हैं।

अधिकृत ऑर्डर आया नहीं, बंपर वितरण शुरू

निर्वाचन आयोग ने मास्क और सेनेटाइजर का खर्चा प्रत्याशी के बजट के हटाने पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है। जिला निर्वाचन कार्यालय में भी ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं आया है। इसके बावजूद अब प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के फोटो लगी सेनेटाइजर की बोतलें बांटी जा रही हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने ही यह डिमांड की थी कि प्रत्याशियों के बजट से मास्क और सेनेटाइजर का खर्चा हटाया जाए।

एमएलए लिखे वाहन का भी उठा था मुद्दा

यह पहली बार नहीं है, जब मुन्नालाल गोयल पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले मुद्दा उठा था कि वे प्रचार के दौरान जिस वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर एमएलए लिखा हुआ था। यह मामला सामने आने पर जब कंट्रोवर्सी खड़ी हुई, तो उन्होंने तीन दिन पहले दूसरी गाड़ी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

मैं चेक कराता हूं
इस तरह के मामले की जानकारी मुझे मिली है। इस मामले को मैं चेक कराता हूं। जानकारी लेकर ऐसी सामग्री जब्त की जाएगी और नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर