कल्याण अस्पताल में कमालः कोरोना संक्रमित की तीनों नसें थीं बंद, बायपास भी था मुश्किल, 4 स्टेंट डालकर बचाई जान

कल्याण अस्पताल में कमालः कोरोना संक्रमित की तीनों नसें थीं बंद, बायपास भी था मुश्किल, 4 स्टेंट डालकर बचाई जान

ग्वालियर में कोरोना पॉजीटिव पाए गए एक हार्ट पेशेंट की चमत्कृत करने वाली ट्रिपल वेसेल एंजियोग्राफी को कल्याण हॉस्पिटल में अंजाम दिया गया। इस मरीज की तीनों नसें 90 से 100 प्रतिशत तक ब्लॉक थीं और ऐसे में आमतौर पर ओपन हार्ट बायपास सर्जरी की जाती है, लेकिन मरीज का इलाज ट्रिपल वेसेल एंजियोग्राफी से कर दिया गया।
कोविड निमोनिया का शिकार होने के कारण इस 50 वर्षीय मरीज के दोनों फेंफड़े संक्रमित हो गए थे और इसी दौरान सीने में तेज दर्द होने के कारण उन्होंने एक निजी अस्पताल में एंजियोग्राफी कराई। इसमें पता चला कि मरीज की तीनों नसें 90 से 100 प्रतिशत तक ब्लॉक हैं। ऐसे में उन्हें दिल्ली इलाज कराने की सलाह दी गई। दिल्ली में भी ओपन बायपास सर्जरी करने की सलाह दी गई, लेकिन मरीज की स्थिति दिल्ली तक जाने की नहीं थी। इसके चलते उन्होंने पड़ाव स्थित कल्याण अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतीक भदौरिया से सलाह ली। डॉ. भदौरिया ने रिपोर्ट देखने के बाद समझा कि ओपन हार्ट सर्जरी में काफी रिस्क होगा, ऐसे में ट्रिपल वेसेल एंजियोग्राफी की जा सकती है। इसके बाद डॉ. भदौरिया ने चार स्टेंट डालकर एंजियोग्राफी की। यह ग्वालियर का पहला ऐसा केस है।