एसबीआई के लॉकर से गहने गायब होने के मामले में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने थाने में शिकायती आवेदन दिया
पूर्व मंत्री शुक्ला के साथ व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी भी झाँसी रोड थाना पहुंचे
ग्वालियर। स्टेट बैंक आफ इंडिया के लॉकर से एक करोड़ के गहने गायब होने के मामले में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी के साथ झाँसी रोड थाना प्रभारी संजीवनयन शर्मा को कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिया। मीडिया को बालेंदु शुक्ला ने बताया कि मुझे मालूम था कि लॉकर में सामान सुरक्षित रहता है, लेकिन खोला गया तो सामान गायब था। मैंने एसपी ऑफिस मेें शिकायत किया था, लेकिन न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही कोई पूछताछ की गई। आशीष चतुर्वेदी जी मेरे मित्र हैं, इन्होंने कहा कि थाने में आवेदन देना चाहिए तो मैं इनके साथ थाने पहुंचकर आज आवेदन दिया हूं।