ग्वालियर में तीसरी लहर ने बढ़ाई दिक्कत, जेएएच के कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में 24 घंटे में 9385 नए कोरोना संक्रमित मिले, हॉटस्पॉट बना इंदौर, राजधानी भोपाल में कहर जारी 

ग्वालियर में तीसरी लहर ने बढ़ाई  दिक्कत, जेएएच के कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर/भोपाल. ग्वालियर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां कोरोना पॉजिटिव रेट में कोई कमी नहीं आ रही है। बुधवार को शहर में 640 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जिलेभर में संक्रमितों का आंकड़ा 755 पर पहुंच गया है। बच्चे और 60 साल के बजुर्ग भी संक्रमित हो चुके हैं। जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर मुरली तेज, डॉ. जया मालवीय, डॉ. रामरुचि, डॉ. अनुपमा, डॉ. महेश भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जीआरएमसी के फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं जीआरएमसी के कई एमबीबीएस छात्र भी संक्रमित हो चुके हैं। देश और प्रदेश सहित दुनियाभर में कोरोना का कहर तेज हो गया है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 9385 नए कोरोना संक्रमित मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 741 पहुंच गई है। पॉजिटिविटी दर 11.72 प्रतिशत यानी प्रदेश में जांच कराने में हर 12वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा। बुधवार को 80 हजार जांच की गई। वहीं 3616 मरीज ठीक हुए। राहत की बात है कि 48 हजार 853 मरीज होम आईसोलेशन में है। इंदौर में 3 हजार से अधिक संक्रमित मिले, जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1710 नए कोरोना संक्रमित मिले, जो दूसरे नंबर पर है और ग्वालियर तीसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं मुरैना, भिंड और दतिया जिले भी शतक के करीब पहुंच चुके हैं।