मोरक्को की लड़की को ग्वालियर के लड़के से हुआ प्यार, एडीएम कोर्ट में रचाई शादी

अविनाश ने कहा- न धर्म बदलूंगा, न ही देश छोड़ूंगा, न धर्म बदलवाऊंगा, लड़की के पिता ने तब दी शादी की मंजूरी

मोरक्को की लड़की को ग्वालियर के लड़के से हुआ प्यार, एडीएम कोर्ट में रचाई शादी

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के एक युवक को सात समंदर पार की एक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने जीवनभर साथ निभाने की कसमें खा लीं। शहर के अविनाश दौहरे और हजारों किलोमीटर दूर मोरक्को की फादवा लैमाली ने बुधवार को एडीएम कोर्ट में शादी रचा ली। फादवा के पिता अपनी बेटी की शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। पिता ने चार बार शादी के लिए इनकार कर दिया। बाद में अविनाश को मोरक्को बसने का ऑफर दिया, जिसे अविनाश ने नहीं माना। अविनाश ने कहा कि न धर्म बदलूंगा, न ही देश छोड़ूंगा और आपकी बेटी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराऊंगा। इस पर पिता राजी हो गए। मोरक्को की फादवा लैमाली (24) ग्वालियर की एक निजी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई करती है। ग्वालियर निवासी अविनाश दौहरे (26) ऑनलाइन कंसल्टिंग कंपनी में काम करने के साथ यूपीएससी की तैयारी करते हैं। एडीएम एचबी शर्मा का कहना है कि मोरक्को की युवती ने ग्वालियर के युवक से विवाह के लिए आवेदन किया था। मोरक्को से एनओसी मिल गई है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। दोनों की शादी भी करा दी गई है।