ग्वालियर में गाड़ी फायनेंस के नाम पर एक ठग ने युवक को 1.95 लाख रुपए की लगाई चपत
गाड़ी के चक्कर में गंवाए 1.95 लाख रु., न गाड़ी मिली, न रुपए वापस, विरोध किया तो मिली जान से मारने की धमकी,
ग्वालियर। ग्वालियर में गाड़ी फायनेंस के नाम पर एक ठग ने युवक को 1.95 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। घटना का पता उस समय चला जब काफी समय बीतने पर गाड़ी फायनेंस नहीं हुई तो पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे।
इस पर आरोपी ने उसे रुपए व गाड़ी फायनेंस कराने से इनकार कर जान से मारने की धमकी दे दी। घमकी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी 21 वर्षीय अनिल पुत्र सुरेश अहमाना छात्र है और कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात आरिफ खान निवासी सिरोल से बैंक ऑफ बडौदा में हुई थी। आरिफ खान ने उससे दोस्ती कर बताया कि वह गाडी फायनेंस कराने का काम करता है। उसकी बातों में आकर वह भी गाड़ी फायनेंस कराने के लिए तैयार हो गया। इस पर आरिफ ने बताया कि उसे बैंक ऑफ बडौदा में एक खाता खुलवाना होगा और वह उसे गाड़ी फायनेंस करा देगा।
1 लाख 95 हजार रुपए डीडी बनवाया -
अनिल ने बताया कि उसने 1 लाख 95 हजार रुपए डीडी बनवाने के लिए दिए थे जो उसने अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब काफी समय बीत गया और गाडी फायनेंस नहीं हुई तो पीडि़त ने उस पर दबाव बनाया तो आरोपी ने रुपए व गाडी फायनेंस कराने से इनकार कर दिया। जब उसने रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे साफ शब्दों में धमकी दी कि उसकी पहचान बड़े-बड़े लोगों से है और रुपए वापस मांगेगा तो उसे जान से खत्म करा देगा। धमकी व धोखे का शिकार हुआ पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस -
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि थाने पर आकर एक युवक ने शिकायत कर बताया था कि गाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा देकर एक करने 1 लाख 95 हजार रुपए ठग लिए है। पैसे वापस मांगने पर वह उसे धमका रहा है, पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।